जौनपुर, मई 14 -- सिकरारा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के सिकंदरा गांव में छत पर सोए एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पत्नी ने हत्या की आशंका जतायी है। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव के 45 वर्षीय हरेंद्र सिंह पुत्र स्व. बंशलोचन सिंह घर पर अपनी मां शारदा देवी के साथ रहते थे। पत्नी रीता सिंह 15 वर्षीय बच्ची आरजू के साथ मायके में रह रही थी। सोमवार की रात हरेंद्र खाना खाकर अपने पक्के मकान की छत पर सोने चला गया। सुबह देर तक नहीं उठा तो मां आवाज देकर बुलाने लगी। काफी चिल्लाने के बाद भी जब वह नहीं उठा तो मां ने पड़ोसियों को बुला लिया। मौके पर ग्रामीण पहुंचे तो देखे कि वह मरा पड़ा था। पुलिस के मुताबिक मृतक के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं थे। मृतक तीन भाइयों में...