मथुरा, अक्टूबर 7 -- वृंदावन के मोतीझील क्षेत्र में 62 वर्षीय प्रेमा देवी पत्नी जयपाल सिंह की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मंगलवार को मकान की छत पर महिला का शव दिखाई दिया तो सनसनी फ़ैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर पड़ताल शुरू कर दी है। वह करीब 30 वर्षों से परिक्रमा मार्ग स्थित भक्ति बिहार कॉलोनी में बेटी रानू देवी पत्नी बांके के पास रह रही थीं। प्रेमा देवी ने रेहड़ी लगाकर गुजारा करने वाले युवक गोलू को तीन हजार रुपए उधार दिये थे। युवक बेटी के मकान में किराये पर रहता था। कुछ समय पहले युवक ने यह घर छोड़कर मोतीझील स्थित छबीलेलाल बल्लभ गोस्वामी वाली गली में एक मकान में किराये पर कमरा ले लिया। सोमवार को युवक महिला के पास पहुंचा तो उन्होंने तगादा किया। युवक ने रुपए कमरे पर होना बताये। रुपए लेने के लिये महिला युवक के साथ चली गई। मंगलव...