चंडीगढ़, अक्टूबर 6 -- अमृतसर में तारां वाला पुल के पास श्रद्धालुओं से भरी निजी बस हादसे का ​शिकार हो गई। बस की छत पर श्रद्धालु बीआरटीएस स्टेशन की एलिवेशन से टकराकर नीचे गिर गए। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है, जिनमें दो नाबालिग हैं। कई लोग घायल हो गए हैं। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। ये श्रद्धालु श्री मुक्तसर साहिब से आए थे और सेवा कर वापस लौट रहे थे। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया।हादसे के बाद भी बस दौड़ाता रहा ड्राइवर बस की छत पर 15 के करीब सवारियां बैठी हुई थी। नेक्सस मॉल के सामने बने बीआरटीएस लेन से चालक ने बस को निकाल लिया लेकिन जब बस बीआरटीएस स्टेशन से गुजरी तो छत पर बैठे श्रद्धालु उसके कंक्रीट के लेंटर से टकरा गए और नीचे गिर गए। हादसे के बाद भी बस के ड्राइ...