बागपत, जुलाई 7 -- दाहा। निरपुड़ा गांव निवासी महिला स्व: विजयपाल की पत्नी तारावती रविवार शाम अपने मकान की छत पर बैठी थी। उसकी बेटी अंजू अपने बच्चों के साथ कुछ ही दूरी पर आंगन में बैठी हुई थी। अचानक छह-सात बंदर घर के आंगन में आ गए, जिन्हें तारावती ने भगाने का प्रयास किया। बंदरों ने तारावती पर ही हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। तारावती को बचाने आई उसकी बेटी अंजू की तरफ भी बंदर दौड़े, लेकिन अंजू अपने बच्चों को लेकर एक कमरे में घुस गई। तारावती की चीख पुकार सुनकर आए पड़ोसियों ने किसी तरह बंदरों को लाठी डंडे दिखाकर वहां से भगाया। घायल तारावती को उपचार के लिए सुभारती अस्पताल मेरठ में भर्ती कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...