मैनपुरी, जनवरी 30 -- अज्ञात कारणों के चलते एक अधेड़ ने छत पर बने कमरे में जाकर तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर बड़े पुत्र ने दरवाजा तोड़कर मृतक को बाहर निकाला। सूचना पाकर एसपी सिटी राहुल मिठास, सीओ सिटी व फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी जुटाई है। मृतक पुराने जीटी रोड पर परतापुर में खाद की दुकान का संचालन करता था। ग्राम परतापुर निवासी 48 वर्षीय महेश चंद्र मिश्रा अपराह्न 12 बजे घर पर ही अपनी पत्नी किरन तथा बड़े बेटे सत्यम के साथ बातचीत करने के बाद छत पर बने कमरे में चले गए। लगभग आधा घंटे बाद फायर की आवाज सुनकर परिजन छत की तरफ भागे तो देखा कि कमरा अंदर से बंद था। आनन-फानन में बड़े पुत्र सत्यम ने कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा तो पिता महेश चंद्र को खून से लथपथ थे। परिजनों की मदद से पुत्र ने पिता क...