कानपुर, दिसम्बर 19 -- कानपुर दक्षिण। बर्रा के जरौली फेस वन में गुरुवार रात एक मकान की छत पर मिले नवजात को किसने फेंका, पुलिस के लिए बड़ा सवाल बना हुआ है। शुक्रवार को बर्रा पुलिस एक बार फिर उस घर की छत पर पहुंची, जांच में सामने आया कि छत पर तीन छोर से आने जाने का रास्ता नहीं है, जबकि मकान मालिक बबलू के घर पर नई उम्र का कोई सदस्य नहीं है। पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है। उधर, हैलट अस्पताल में भर्ती नवजात को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के सामने पेश करने के बाद स्वरूपनगर स्थित बाल संरक्षण भवन में देखरेख के लिए भेजा गया। बर्रा के जरौली फेस वन स्थित मायावती कॉलोनी में रहने वाले बबलू भदौरिया के मकान की छत में गुरुवार रात एक नवजात मिला था। बच्चे की रोने की आवाज सुनकर वह मकान की छत पर पहुंचे, जहां पर उन्हें एक झोले में नवजात प...