संवाददाता, अक्टूबर 8 -- यूपी के झांसी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां बुधवार सुबह छत पर जाला साफ करते समय गीली झाड़ू के एचटी लाइन में छूने से मां-बेटे और दादी की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की जांच में जुट गई। ये घटना प्रेमनगर थाने के मोहल्ला आजादपुरा का है. यहां रहने वाले दयाशंकर साहू के मकान के ऊपर से 11 हजार केवीए की हाईटेंशन लाइन निकली है। बुधवार सुबह दयाशंकर का बेटा 26 वर्षीय प्रवीण छत पर पड़ी गीली झाड़ू लेकर जाला साफ करने लगा। अचानक झाड़ू ऊपर से गुजरे बिजली के तार से छू गया। उसके चीखने-चिल्लाने पर 45 वर्षीय मां रंजना पहुंचीं और बेटे को छुड़ाने के दौरान वह भी करंट की चपेट में आ गईं। इस बीच 75 साल की दादी विमला छत पर पहुंचीं और बहू...