आरा, दिसम्बर 17 -- -10 हजार रुपये नहीं दिए तो काट दी लाइट -इलाज के लिए पटना गये थे उपभोक्ता जगदीशपुर, निज संवाददाता। भोजपुर जिले के बिहिया नगर में बिजली विभाग की कार्रवाई सवालों के घेरे में आ गई है। छत पर सोलर सिस्टम लगाकर पिछले छह माह से बिजली का उपयोग कर रहे उपभोक्ता रोहित कुमार शर्मा पर विभाग ने बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कर दिया है। पीड़ित का आरोप है कि यह कार्रवाई बिना तकनीकी जांच और वसूली के दबाव में की गई। पीड़ित के अनुसार उनके मकान की छत पर तीन किलोवाट का सोलर सिस्टम लगा है, जो सीधे स्मार्ट मीटर से जुड़ा है और अतिरिक्त बिजली विभाग को भी देता है। इसके बावजूद 16 दिसंबर को पत्नी के इलाज के लिए पटना होने के दौरान घर व दुकान की बिजली काट दी गई। दूकान पर मौजूद स्टाफ से Rs.10 हजार रुपये की मांग की गई और इनकार करने पर एफआईआर दर्ज करा दी गई...