प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 15 -- रानीगंज कैथौला। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के नयापुरवा गांव में रविवार रात लोगों ने छत पर एक संदिग्ध युवक को देखा तो शोर मचाया। शोर सुनकर ग्रामीण जुटे और युवक को पकड़ लिया। मौका पाकर युवक का दूसरा साथी भाग निकला। पकड़े गए युवक से ग्रामीणों ने पूछताछ शुरू की। युवक बार-बार अपना नाम अलग-अलग बताने लगा। पकड़े गए युवक ने खुद को ऊंचाहार का बताया। इस पर ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ा और युवक को चोर समझकर पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद सूचना पाकर पुलिस पहुंची। ग्रामीणों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...