गंगापार, मई 22 -- रात में छत पर चढ़कर आरोपी ने डंडे से मारकर किशोर को घायल कर दिया। पीड़ित के तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के दोहथा गाँव निवासी शैलेंद्र सोनी ने थाने में तहरीर दी कि वह बुधवार रात अपने छत पर अपने बेटे पंकज सोनी के साथ सो रहा था। देर रात गाँव के ही पंकज प्रजापति पुत्र कंहैयालाल प्रजापति छत पर चढ़ आया। जब अपने बेटे पंकज सोनी के साथ वह खटपट होने पर उठा, तब तक बेटे के हाथ पर डंडे से मारकर आरोपी छत से कूदकर भाग गया, जिससे बेटे का हाथ टूट गया है और चोटें आयी हैं। तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...