रामपुर, जुलाई 20 -- शाहबाद। शुक्रवार देर शाम शाहबाद में बछड़ा दुकान की छत पर चढ़ गया और तिरपाल पर छलांग लगा दी। तिरपाल की रस्सी बंधी होने के कारण चारदीवार के साथ बछड़ा नीचे गिरा। दीवार गिरने से नीचे काम कर रहे दो दुकानदार मलबे में दबकर जख्मी हो गए। पड़ोसी दुकानदारों ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से हालत गंभीर होने पर दोनों को रामपुर रेफर कर दिया गया। रामपुर चौराहे पर बनी एक दुकान की छत पर किसी तरह बछड़ा पहुंच गया। नीचे आने का रास्ता न मिलने पर वह घबराकर दुकान के आगे बंधे तिरपाल पर कूद गया। तिरपाल मोटी रस्सियों से चारदीवारी में बंधा हुआ था। बछड़े के कूदने से चारदीवारी तिरपाल के साथ नीचे आ गई। नीचे ढकुरिया निवासी तिलक सिंह पकौड़ी बेचते हैं। वहीं, पास में रईस की मिठाई की दुकान है। उनका भाई इस्तेखार उर्फ डंपी दुकान पर खड़ा था। तिलक स...