सीतामढ़ी, मई 24 -- बाजपट्टी। थाना क्षेत्र के बनगांव गोट गांव में शुक्रवार की सुबह छत पर चढ़ने के प्रयास के दौरान रेलिंग टूटने से किशोर नीचे रखे नाद पर जा गिरा। जिसमें उसके सर में गंभीर चोट आयी। इलाज के लिए ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी। मृतक की पहचान बाजपट्टी थाना के बनगांव गोट निवासी बच्चू झा के 16 वर्षीय नाती कृष कुमार के रूप में की गयी है। कृष के दुखद मौत के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। कृष मुलरूप से कृष दरभंगा जिला के कमतौल थाना क्षेत्र के करजापट्टी गांव निवासी विजय शंकर झा का छोटा बेटा था। वह ममहर बनगांव गोट में ही रहकर पढ़ाई करता था। इसी वर्ष मैट्रिक पास किया था। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था। परिजनों ने बताया कि मृतक कृष मुहल्ले के अपने मित्र को जगाने के लिए पीछे से छत के रास्ते उसके कमरे में जाने की कोशिश कर रहा था। इसी क्रम म...