लखनऊ, जुलाई 28 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। कानपुर रोड स्थित बदालीखेड़ा के सैनिक नगर में सोमवार को छत पर खेल रही एक बच्ची हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। परिजनों ने बच्ची को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया। डाक्टरों के मुताबिक बच्ची की हालत नाजुक है। नादरगंज उपकेंद्र के सैनिक नगर में राजू खान परिवार के साथ रहते हैं। सोमवार शाम करीब चार बजे उनकी बेटी अलीना (6) अपने घर की दूसरी मंजिल की छत पर पड़ोस की एक बच्ची के साथ खेल रही थी। अचानक छत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलस गई। घटना के बाद अलीना के साथ खेल रही बच्ची भाग कर नीचे गई और उसने परिजनों को सूचना दी। परिजन तुरंत बच्ची को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं एसडीओ आरसी यादव ने बताया कि हाईटेंशन लाइन आलमबाग गई थी, जो पिछले 30 वर्षों से...