प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 7 -- आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के अमरगढ़ गांव में बुधवार को करंट की चपेट में आने से देवी प्रसाद तिवारी उर्फ बबलू का 14 वर्षीय पुत्र कृष्ण झुलस गया। वह छत पर खेल रहा था। इसी दौरान छत के ऊपर से गुजरी 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आ गया। करंट लगते ही किशोर गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन और आसपास के लोग उसे सीएचसी अमरगढ़ ले गए। वहां से परिजन सुल्तानपुर ले गए। वहां से लखनऊ रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...