देवघर, नवम्बर 6 -- देवघर,प्रतिनिधि रिखिया थाना क्षेत्र के रामपुर मोहल्ला में बुधवार दोपहर छत पर खेलते समय एक 10 वर्षीय बच्चा बिजली तार की चपेट में आ गया। करंट लगने से बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल सूरज कुमार, पिता- रमेश कुमार यादव है। बच्चे की मां सुमन देवी ने बताया कि सूरज दोपहर में घर की छत पर खेल रहा था। उसी दौरान छत के ऊपर से गुजरे बिजली के तार के संपर्क में आने से झुलस गया। घटना के बाद परिवार के लोग तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने बताया कि बच्चे के शरीर का कुछ हिस्सा झुलस गया है, उसकी स्थिति स्थिर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...