मुरादाबाद, नवम्बर 12 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में चोर मालिक के सामने की स्कूटी चुराकर ले गए। पुलिस ने इस मामले में बुधवार को सात महीने के बाद तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मोहल्ला खालसा निवासी राजीव अग्रवाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बीते 15 अप्रैल की सुबह करीब पांच बजे वह मकान की छत पर टहल रहे थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि बाइक सवार तीन युवक आए और घर के बाहर खड़ी उनकी स्कूटी में चाबी लगाकर ले जाने लगे। यह देख उन्होंने शोर मचाया, लेकिन तीनों युवक स्कूटी चुराकर ले गए। पीड़ित के अनुसार उन्होंने उसी दिन पुलिस को सूचना दी थी। लेकिन पुलिस ने उस समय रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी। सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...