अमरोहा, दिसम्बर 12 -- हसनपुर, संवाददाता। दूध की डेयरी के छत के टीन शेड पर कूद रहे बच्चों को रोकना महंगा पड़ गया। बच्चों के परिजनों ने डेयरी स्वामी व उनके नौकर की बुरी तरह पिटाई कर दी। दोनों को घायल हालत में सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से नौकर को गंभीर हालत के मद्देनजर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक सैद नगली थाना क्षेत्र के गांव ढक्का निवासी फरमान पुत्र अबरार ने गांव में दूध की डेयरी खोल रखी है। संभल निवासी अमान पुत्र इकबाल डेयरी पर नौकरी करता है। फरमान का कहना है कि गुरुवार शाम डेयरी की छत पर पड़े टीन शेड पर पड़ोस के बच्चे चढ़ गए। बच्चे टीन शेड पर कूदने लगे। टीन शेड टूटने की आशंका के मद्देनजर उसने बच्चों को डांट दिया। बच्चे अपने घर चले गए। कुछ देर बाद बच्चों के परिजन लाठी डंडे लेकर डेयरी पर पहुंचे और फरमान व अमान की ...