बक्सर, अगस्त 26 -- पेज तीन की लीड ----- अफरातफरी घटना के बाद कॉलोनी के लोगों में काफी आक्रोश दिखा सूखी लकड़ी के सहारे उसे बिजली के तार से अलग किया बक्सर, हिंदुस्तान संवाददाता। शहर की वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में एक मकान की छत पर काम कर रहे राजमिस्त्री के पर बिजली का हाई टेंशन तार टूट कर गिर गया। इस हादसे में वह बुरी तरह झुलस गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिमरी थाना के नई बस्ती निवासी फुलेना बिंद का पुत्र मनोज बिंद राजमिस्त्री का काम करता है। मंगलवार की दोपहर वह शहर की वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में एक मकान की छत पर मजदूरों के साथ काम कर रहा था। इसी बीच मकान की छत के ऊपर से गुजर रहा बिजली का हाई टेंशन तार टूट कर गिर पड़ा और मनोज उसकी चपेट में आ गया। यह देख वहां मौजूद मजदूरों ने सूखी लकड़ी के सहारे उसे बिजली के तार से अलग किया। फिर आनन-फानन में उस...