शामली, अक्टूबर 27 -- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में छत पर काम कर रही युवती की वीडियो बनाकर अश्लील इशारे करने और विरोध करने पर घर में घुसकर धारदार हथियार से डराने के मामले में पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्र के गांव निवासी एक युवती अपने मकान की छत पर कार्य कर रही थी। आरोप है कि इसी दौरान मकान के सामने स्थित बारातघर की छत पर खड़े टिंकू पुत्र जितेंद्र और अजय पुत्र स्व. प्रताप ने युवती की वीडियो बनाते हुए अश्लील हरकतें कीं। आरोप है कि दोनों युवकों ने गांव के ही एक 10 वर्षीय बालक को वह वीडियो दिखाकर अश्लील बातें भी कीं। बालक ने पूरी घटना की जानकारी युवती के घर जाकर दी। इसके बाद युवती, उसकी बहन और उसके परिजन आरोपियों के पास पहुंचे और विरोध जताया। इस पर आरोपियों ने कहा कि उन्होंने वीडियो डिलीट कर दी है। लेकिन कुछ ही देर ब...