गाज़ियाबाद, अक्टूबर 12 -- - एक परिवार के चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज लोनी, संवाददाता। लोनी थाना क्षेत्र की मुस्तफाबाद कॉलोनी में छत पर कांच की बोतल फेंकने का विरोध करने पर पड़ोसी ने महिला के साथ गाली गलौज की। विरोध किया तो पड़ोसियों ने महिला और उसकी सास के साथ मारपीट की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मुस्तफाबाद कॉलोनी निवासी रसीना के घर पर पड़ोस में रहने वाले बिलाल ने कांच की बोतल फेंकी थीं। बोतल के टूटने पर कांच छत पर चारों ओर फैल गए। उन्होंने बिलाल से बोतल फेंकने का विरोध किया तो उसने गाली गलौज करनी शुरू कर दी। शोर सुनकर सास साबरा भी मौके पर पहुंचीं। इस दौरान बिलाल के भाई आलिम और उनकी दो बहने राबिया और तय्येबा भी वहां पहुंच गई। आरोप है कि चारों ने मिलकर महिला और उनकी सास मारपीट की। जिससे दोनों को ...