मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 3 -- गांव खेडी सराय में छत पर चढ़कर कबूतर उड़ा रहे युवकों का विरोध करने पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी। एक पक्ष ने एक किशोरी पर बलकटी से हमला कर घायल कर दिया। गांव खेडी सराय निवासी कुर्बान पुत्र हफीज ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसका पड़ोसी तुराब कबूतरबाजी करता है। आरोप है कि कबूतर बाजी के चलते युवकों की भीड़ छत पर चढ़ी रहती हैं। आरोप है कि इस दौरान युवक उसके घर में ताकाझांकी करते है।जिसके चलते पीड़ित ने तुराब से छत पर कबूतर उड़ाने का विरोध किया। आरोप है कि दोपहर में आरोपी तुराब अपने कई साथियों के साथ उसके घर में घुस आया तथा मारपीट शुरू कर दी।हमले के दौरान गले के पास बलकटी लगने से उसकी 12 वर्षीय पुत्री अंशिफा घायल हो गई। पुलिस ने घायल किशोरी को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। मंगलवार को भी दोनों पक्षों में मारपीट हुई...