काशीपुर, अक्टूबर 10 -- बाजपुर। ग्राम रतनपुरा निवासी 36 वर्षीय अंगूरी पत्नी रतन सिंह अपने घर की छत पर कपड़े सुखाने के लिए गई थी। अंगूरी देवी छत पर कपड़े डालने के बाद नीचे आ रही थी कि अचानक पैर फिसल गया और वह सीढ़ियों से गिर गई, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस से घायल महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने घायल महिला का प्राथमिक उपचार कर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...