फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 2 -- फर्रुखाबाद। छत पर कपड़े उतारने गयी बालिका पर बंदर ने हमला कर दिया। इससे बालिका गंभीर रूप से घायल हो गयी। उसे लोहिया अस्पताल में इलाज के लिए भर्त कराया गया। कमालगंज के अमानाबाद गांव के अब्दुल मुफीद खान की 16 वर्षीय पुत्री अनम छत पर कपड़े उतारने गयी थी जैसे ही वह छत पर पहुंची तो बंदर बैठे हुये थे। जैसे ही वह बंदर को देखकर पीछे हटने को हुयी कि बंदरों ने पीछा करते हुये उस पर हमला कर दिया। भयभीत अनम जीने पर भागने लगी इस बीच वह जीने से गिरकर घायल हो गयी। भाई उसे कमालगंज सीएचसी ला रहे थे रास्ते में अनम बाइक से गिर गयी। इस पर दूसरे भाई रजी एंबुलेंस से बहन को लोहिया अस्पताल लेकर पहुचे जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...