संतकबीरनगर, अक्टूबर 13 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के विधियानी मोहल्ले में किराए के मकान में रह रहा एक ठेकेदार रविवार को सुबह छत पर कपड़ा फैलाते समय हाईवोल्टेज तार की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महुली थाना क्षेत्र के बैडड़वा गांव के रहने वाले शंभू राय (40) पुत्र दीनानाथ राय विधायानी मोहल्ले में एक किराए के मकान में कई वर्षों से परिवार के साथ निवास करते थे। वह नाली खड़ंजा आदि निर्माण कार्यों की ठेकेदारी करके परिवार का जीविकोपार्जन करते थे। वे रविवार की सुबह स्नान करने के बाद गीले कपड़े को लेकर छत पर फैलने चले गए। छत के पास से दौड़ रही कपड़ा फैलाते समय 11 हजार वोल्टेज का तार उनके संपर्क में आ गया। जिससे वह...