गाजीपुर, जुलाई 6 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के बाजार में स्थित ग्रामीण बैंक में शुक्रवार की देर रात चोरों ने छत तोड़कर चोरी का प्रयास किया। चोर जैसे ही लॉकर तक पहुंचे कि अलार्म बजने लगा। दहशत में आकर वह भाग निकले। इसी दौरान गश्त पर निकले पुलिसकर्मी पहुंच गए। सूचना पर सीओ सैदपुर अनिल कुमार पहुंचे और जांच की। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला गया है जिसमें एक संदिग्ध दिखा है। पुलिस तलाश करने में जुटी है। मामले में शनिवार को बैंक मैनेजर की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया। बिहारीगंज-चंदवक मार्ग पर स्थित ग्रामीण बैंक में रात को चोरों ने बैंक की छत तोड़कर चोरी का प्रयास किया। गनीमत रही कि बैंक का अलार्म बज गया। चोर भाग निकले। इसी दौरान गश्त पर निकले कांस्टेबल रमेश चंद्र भारती और पीआरडी जवान उमेश स...