देवघर, जून 24 -- देवघर, प्रतिनिधि दुमका जिला के सरैयाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत सरैया गांव में छत ढलाई के दौरान बड़ा हादसा होने से सभी मजदूर बाल-बाल बच गये। वहीं हाई टेंशन तार की चपेट में आने से चार मजदूर बुरी तरह झुलस गए वहीं अन्य सभी मजदूर बाल-बाल बच गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक मजदूर छत पर से लोहे की छड़ नीचे कर रहा था। छड़ बगल से गुजर रहे हाई टेंशन तार से जा टकराई, उसके चलते छत में करंट दौड़ गयी और काम कर रहे मजदूर झुलस गए। झुलसे मजदूरों में विजय यादव, तरन्नुम खातून, अरशद अंसारी और रुकैया खातून शामिल है। सभी को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल, देवघर लाया गया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थित में भर्ती कर लिया है। घटना की सूचना मिलते ही घर मालिक और मिस्त्री मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजा। मौके पर मौजूद मजदूरों...