बांका, नवम्बर 12 -- बाराहाट, निज प्रतिनिधि। मंगलवार दोपहर बाद खडहारा गांव में छत का दिवार गिरने से मासुम समेत चार जख्मी। घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों को मिलते ही सभी लोग धटना स्थल पर दौड़ पड़े।सभी जख्यी को मलवे से बाहर निकालते हुए जख्यी अवस्था में खडहारा गांव स्थित एक प्राइवेट चिकित्सक के यहां प्राथमिक उपचार हेतु भर्ती कराया गया। ज़ख्मियों में शामिल जमील उद्दीन उम्र 70 वर्ष नूरी उम्र 42 अबिया 5एव आसफा उम्र 40 वर्ष गभीर रूप जख्मी है। जानकारी के मुताबिक़ सभी लोग अपने घर में अपना घरेलू काम निपटा रहे थे। इसी दौरान छत की दीवार अचानक टूट कर गिर पड़ा जिससे सभी लोग गंभीर रूप से जख्यी हो गया। स्थानीय सूत्रों के मुतबिक दीवार सुर्खी चुना पर तैयार कराया गया था। जो जो काफी दिनों से जर्जर बन चुका था। हादसा का कारण पुराना दीवाल बताया जाता है। इस संबं...