मुजफ्फरपुर, अप्रैल 29 -- कटरा, एक संवाददाता। प्राथमिक विद्यालय मुसहर टोला की छत बारिश में गिरने के बाद मंगलवार को बीईओ ने अगले आदेश तक इस स्कूल को मध्य विद्यालय कन्या धनौर में शिफ्ट कर दिया है। साथ ही यहां के शिक्षकों की भी उपस्थिति अब मध्य विद्यालय कन्या धनौर में ही बनेगी। विदित हो कि रविवार रात बारिश में प्राथमिक विद्यालय मुसहर टोला धनौर की छत गिर गई थी। छत गिरने से बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए पंचायत में अवस्थित मध्य विद्यालय में इसको शिफ्ट किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...