मिर्जापुर, जून 2 -- पटेहरा,हिन्दुस्तान संवाद। संतनगर थाना क्षेत्र के रैकल गांव में छत के सहारे घर के अंदर घुसे चोर बक्सा का ताला तोड़कर लाखों रुपये मूल्य के आभूषण और सूटकेस लेकर भाग गए। सुबह जब घर के लोगों की नींद खुली तब चोरी की जानकारी हुई। पीड़ितों की सूचना पर मौके पर पहुंची संतनगर थाने की पुलिस छानबीन में जुट गई। गांव निवासी स्वामीसरण मिश्र ने बताया कि रविवार की रात भोजन करने के बाद घर के बाहर दरवाजे पर चारपाई बिछा कर सोये हुए थे। कुछ ही दूर पर पत्नी भी दूसरे चारपाई पर सो रही थी। बेटा अभय मिश्र बाहर नौकरी करता है। बहू दो दिन पूर्व मायके गई हुई थी। घर के अंदर कोई नहीं था। इसी बीच रात में चोर घर के पीछे से बांस की सीढ़ी के सहारे छत पर चढ़ गये और नीचे आँगन में पहुँच कर बेटे अभय के कमरे के दरवाजा में लगे कुण्डी को तोड़कर अंदर घुसकर बड़े बक्सा ...