कुशीनगर, मई 4 -- फाजिलनगर, हिन्दुस्तान संवाद। चौराखास थाना क्षेत्र के छट्ठू कटेया में शुक्रवार की रात चोरों ने छत के रास्ते घर में घुस कर लाखों रुपए का जेवर चुरा ले गए। घर वालों को घटना की जानकारी सुबह हुई, जब उठने पर पीछे का दरवाजा खुला मिला। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की है। कटेया गांव निवासी रमेश सिंह बाहर नौकरी करते हैं। घर पर उनकी पत्नी अपने एक बेटे और बेटी के साथ रहती है। शुक्रवार की रात अज्ञात चोर छत के रास्ते से घर में घुस कर कमरे में रखा बक्सा, जिसमें दस सोने की अंगूठी, मंगल सूत्र, एक सोने का हार, दो सोने की चेन तथा पायल आदि जेवरात चुरा ले गए। शनिवार की भोर में जब पीड़ित की पत्नी रीता की नींद टूटी तो पीछे का दरवाजा खुला देखा। इसके बाद बगल के कमरे को देखा तो उसका ताला टूटा हुआ था। अंदर गई तो उसमें रखा एक बक...