बस्ती, जनवरी 12 -- सल्टौआ (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। जिले के सोनहा थानाक्षेत्र के मधवापुर को चोरों ने चार दिनों के भीतर दूसरी बार निशाना बनाया। शनिवार की रात चोर गांव के एक घर में छत के रास्ते अंदर घुस गए। कमरे में रखे एक बड़े व एक छोटे बक्से का लॉक तोड़कर अंदर रखे जेवरात के साथ ही पांच हजार नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह घटना की जानकारी होने पर घरवालों के होश उड़ गए। सूचना पाकर पहुंची डायल 112 की टीम ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि मधवापुर निवासी रामजनक मेहनत-मजदूरी करते हैं। उनकी पत्नी शंकुतला ने बताया कि उनके पति करीब 15 दिन पहले मजदूरी करने के सिलसिले में बिहार गए हैं। शनिवार को वह बच्चों के साथ घर पर मौजूद थी। रात के वक्त बरामदे में सोई थी और बच्चे घर के अंदर कमरे में सो रहे थे। उनके घर में फाटक नहीं लगा हुआ है। उन्होंन...