बलिया, दिसम्बर 1 -- पूर (बलिया)। पकड़ी थाना क्षेत्र के पूर (अकटही) गांव में रविवार की रात चोरों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए लाखों के गहने और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। चोर छत के सहारे घर में घुसे और कमरे में रखे बक्से को तोड़कर बेटी की शादी के लिए जुटाए गए आभूषण एवं हजारों रुपये नगदी चुरा ले गए। सुबह जैसे ही परिजनों की नींद खुली, घर में फैले सामान और टूटा हुआ बक्सा देखकर कोहराम मच गया। गांव निवासी प्रदीप राम रविवार रात परिवार के साथ खाना खाकर बरामदे में सो गए थे। रात के किसी पहर चोर छत के रास्ते आंगन में उतरे और कमरे का ताला खोलकर बक्सा तोड़ डाला। परिजनों ने बताया कि बक्से में बेटी की शादी के लिए सोने-चांदी के गहने और नगदी रखी थी, जिसे चोर समेट ले गए। सुबह चोरी की घटना से घर मे हड़कंप मच गया।आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए। स...