सिद्धार्थ, अक्टूबर 9 -- बांसी। बांसी कोतवाली क्षेत्र के सकतपुर गांव में एक मकान में चोर छत के रास्ते घर में घुसकर लगभग एक लाख के जेवर लेकर चंपत हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बांसी कोतवाली क्षेत्र के सकतपुर गांव निवासी सुरेंद्र पांडेय ने बताया कि जब वे बुधवार की भोर लगभग चार बजे उठे तो देखा कि लगभग एक लाख का जेवर घर के अंदर अलमारी से गायब है। तत्काल उन्होंने 112 नंबर डायल किया और पुलिस आई। पुलिस ने तहकीकात की। बुधवार की सुबह इस मामले में थाना कोतवाली पर तहरीर दी गई है। प्रभारी निरीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि तहरीर मिली है मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...