देवरिया, सितम्बर 5 -- महुआडीह, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के पिपरा दौला कदम के महेशपुर टोला में गुरुवार की देर रात छत के रास्ते घर में घुस चोरों ने जेवर व नगदी समेत करीब 10 लाख का सामान चुरा लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। साथ ही जल्द ही घटना का पर्दाफाश करने का आश्वासन दिया। गांव के रहने वाले राजीव ओझा के परिवार के लोग गुरुवार की रात भोजन करने के बाद अपने कमरे में जाकर सो गए। रात को सीढ़ी के रास्ते चोर उनके घर में घुस गए, लेकिन इसकी भनक उन्हें नहीं लग पाई। चोर आलमारी में रखा हार, टीका, नथिया, मंगलसूत्र, करधन, पाजेब एक जोडी, पायल तीन, झुमका, झाला, बाली, अंगूठी, हाथ पलानी, खील, 52 हजार रुपये नगद समेत 10 लाख का सामान चोर उठा ले गए। इसकी भनक परिवार के लोगों को तब हुई, जब वह सोकर उठे और सामान बिखरा पाया। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार राय...