बस्ती, जून 28 -- बस्ती। कप्तानगंज थानाक्षेत्र के सरैया मिश्रा गांव में 24 वर्षीय गैंगस्टर युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में कुंडे से लटकती लाश मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। सरैया मिश्र गांव का 24 वर्षीय शिवप्रकाश उर्फ शिवा पुत्र सुबाष की संदिग्ध परिस्थितियों में घर में कुंडे से लटकती लाश मिली। परिजनों ने शव को देखा तो चीख पुकार मच गई। सूचना पर पीआरबी मौके पर पहुंची और कप्तानगंज पुलिस को सूचना दी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुट गई। पुलिस के मुताबिक शिवप्रकाश उर्फ शिवा गौतम एक चोरी के मामले में जेल गया था और उसके ऊपर गैंगस्टर की कार्रवाई हुई थी। शिवा जेल से रिहा होकर आया था। चर्चा है कि पड़ोस में गुरुवार की देर शाम झगड़ा हुआ था, जिसमें पड़ोसी ने शिवा के खिलाफ थाने में शिकायत की थी। ...