बहराइच, जून 13 -- तेजवापुर, संवाददाता । शुक्रवार सुबह बौंडी थाना क्षेत्र के बौंडी कस्बा निवासी एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बौंडी कस्बा निवासी नीलू(20) पत्नी बाबूलाल ने कमरे में छत के कूंडे से लटक कर आत्महत्या कर ली। इस दौरान पारिवार का कोई सदस्य घर में मौजूद नहीं था। कुछ देर बाद मृतका की सास घर वापस लौटी तो बहू नीलू कूंडे से लटकते हुए देखा तो शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़कर पहुंचे। परिजनों के मुताबिक दो साल पूर्व बाबूलाल की शादी इसी थाना क्षेत्र के बेहटा चूड़ामणि निवासी पप्पू लाल पुत्र जयराम की बेटी नीलू के साथ हुआ था। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। थानाध्यक्ष बौंडी त्रिलोकी नाथ मौर्य न...