बस्ती, अप्रैल 28 -- बस्ती। नगर थानाक्षेत्र स्थित रानीपुर में एक युवक ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और छत में लगे कुंडे से लटककर जान देने की कोशिश की। परिजनों ने दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतारा और अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रानीपुर निवासी झिनकान के पुत्र मनीष कुमार (36) की शादी हो चुकी थी, उसके तीन बच्चे हैं। मनीष किसी बात को लेकर पिता से कहासुनी हो गई थी। पिता की डांट-फटकार से आहत होकर उसने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और छत के कुंडे से लटक गया। संदेह होने पर परिजन दौड़कर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतारा। किसी ने डायल 112 को सूचना दे दी। थोड़ी ही देर में चौकी प्रभाारी फुटहिया विवेकानंद तिवारी व हेड कांस्टेबल राजेश कुमार मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने एंबुलेंस बुलाक...