बलरामपुर, नवम्बर 18 -- बलरामपुर संवाददाता। कोतवाली देहात क्षेत्र के बैरही महादेव मिश्र गांव मे संदिग्ध परिस्थितियों में हुई विवाहिता के मौत प्रकरण ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में मृतका के परिजन के तहरीर पर चार ससुरालीजनों पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की छानबीन कर रही है। जनपद गोंडा थाना इटियाथोक के ग्राम अर्जुनुपर मोहरिया निवासी कृष्ण कुमार पांडेय ने देहात कोतवाली में 17 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थीं । जिसमे उन्होंने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी पूजा (21) की शादी पांच मई 2025 को देहात क्षेत्र के ग्राम बैरही महादेव मिश्र में हुई थी। दहेज को लेकर ससुरालीजन मेरी बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे। ससुरालीजनों ने 17 नवंबर को शाम करीब 4.25 बजे मारकर छत के कुंडे से लटका दिया है। प्रभारी निरीक्षक गिरजेश तिवारी ने बताया कि कृष्ण कुमार पांडेय की त...