बदायूं, अगस्त 10 -- थाना क्षेत्र के गांव खिरिया रहलू में शनिवार को एक महिला ने छत के कुंडे से फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर थाना अलापुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मृतिका त्रिवेणी 30 वर्ष पत्नी अनिल, निवासी खिरिया रहलू, मूल रूप से ग्राम देवर मई थाना उझानी की रहने वाली थी। करीब 14 साल पहले उसकी शादी हुई थी। उसके तीन बच्चे हैं, जिनकी उम्र आठ वर्ष, छह वर्ष और चार वर्ष है। गांववालों ने फंदे से शव उतारकर चारपाई पर लिटा दिया था। पुलिस ने पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...