चतरा, मार्च 29 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय निवासी नसीम अली के घर के छत पर युवक का शव होने होने की मामले की जांच शुक्रवार को आईएसएस शुभम खंडेवाल ने किया। आईपीएस ने मृतक की घटना स्थल की जांच किया। जबकि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंखाला। साथ ही साथ मृतक के परिजनों एवं जिनके घर के छत पर शव बरामद हुई।उनसे से भी पूछताछ किया। जांच के मौके पर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।बताया जाता है कि 23 मार्च की सुबह नसीम अली के घर के छत पर से गिद्धौर के विकास कुमार(20) का शव बरामद हुआ था।मृतक युवक के परिजनों ने युवक के हत्या करने का आरोप लगाया है। इस बाबत मृतक युवक के मां कलवा देवी ने थाना गांव के नसीम अली, अलीम मियां,सोनू आलम व शैलेश कुमार पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...