गोरखपुर, मई 3 -- कुसम्ही बाजार। एम्स थाना क्षेत्र के कुसम्ही बाजार नई बस्ती निवासी नंद किशोर मणि त्रिपाठी में एम्स पुलिस को तहरीर दी है। बताया है कि शुक्रवार को दिन में वह परिवार सहित कहीं गए थे। शाम को लौटे तो पता चला कि छत की सीमेंट सीट तोड़कर चोरों ने आलमारी से अंगूठी, सोने की चेन, हार, मंगलसूत्र, पाजेब सहित पांच हजार नकदी चोर उठा ले गए। एम्स पुलिस सूचना के आधार पर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...