पीलीभीत, जुलाई 24 -- पूरनपुर। घर की सीढियों पर युवक को एक संदिग्ध बैठा दिखा। युवक ने शोर किया तो वह भाग गया। इसके बाद पूरे गांव में चोर का शोर मच गया। दहशत के चलते रात भर ग्रामीण जागते रहे। गांव में इस समय चोर और ड्रोन की अफवाहें चल रही है। इसी कड़ी में गांव मुजफ्फरनगर में एक चोर के घर में घुसने से ग्रामीण रात भर जागते रहे। गांव के कल्याण सिंह के घर में मंगलवार रात चोर दीवार के सहारे घुस गया। वह छत की सीढ़िया से नीचे उतर रहा था। इसी बीच कल्याण सिंह का बेटा जाग गया। अंधेरे में चोर को सीढ़ियों से उतरते देख वह शोर मचाने लगा। इससे घर के अन्य सदस्य जाग गए। इस पर चोर दीवार फांदकर भाग गया। शोर शराबा होने पर आस पड़ोस और मोहल्ले के लोग भी घरों से बाहर निकल आए। पूरे गांव में चोर घुसने का शोर होने लगा। ग्रामीण चोर घुसे होने की दहशत के चलते रात भर जा...