गोरखपुर, सितम्बर 16 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर दो में सोमवार को एक निर्माणाधीन मकान की शटरिंग कर रहा मिस्त्री फिसलने से गिरकर घायल हो गया था। मंगलवार की शाम मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मेडिकल चौकी पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र के जंगल डूंगरी नंबर एक टोला हरनहिया निवासी बलिराम निषाद 50 वर्ष पुत्र रामसुभग शटरिंग मिस्त्री था। सोमवार को जंगल डुमरी नंबर दो के खपड़हवा चौराहे पर बहादुर पासवान के निर्माणाधीन मकान के छत की शटरिंग कर रहा था। बताया जा रहा है कि फिसलकर गिरने से बलिराम गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें मेडिकल कॉलेज में इलाज को भर्ती करवाया गया था जहां घायल की मंगलवार की शाम मौत हो गई। मृतक के दो बच्चे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...