समस्तीपुर, दिसम्बर 20 -- शिवाजीनगर। शिवाजीनगर प्रखंड के हथौड़ी थाना क्षेत्र स्थित बंधार पंचायत के परशुराम गांव में शुक्रवार की रात छत से गिरने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के ही वार्ड 16 निवासी गागो महतो के पुत्र विमलेश कुमार (40) की रूप में हुई। परिजनों की माने तो युवक किसी काम से छत पर गया था। इसी दौरान रेलिंग से पैर फिसल जाने के कारण वो गिर गया। आनन फानन में उसे चिकित्सक के पास ले जाया गया। जहां से मृत घोषित कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही हथौड़ी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम उपरांत शव को परिवार को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया। घटना को लेकर एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर सैंपल कलेक्ट कर उसे अपने साथ ले गयी। घटना के संबंध में मृतक क...