रुद्रपुर, मई 5 -- खटीमा, संवाददाता। चकरपुर क्षेत्र में रविवार देर शाम छत की रेलिंग पर बैठ मोबाइल पर आईपीएल मैच देख रहा एक युवक अचानक नीचे गिर गया। परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। चकरपुर के बूढ़ाबाग निवासी चंदर सिंह दिगारी का 27 वर्षीय पुत्र दीपक दिगारी रविवार देर शाम अपने घर में छत की रेलिंग पर बैठ मोबाइल पर आईपीएल मैच देख रहा था। इस दौरान संतुलन बिगड़ने से वह अचानक नीचे गिर गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन व स्थानीय लोग उसे एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। दीपक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी गई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र राज ने बताया कि दीपक परिवार का इकलौता था।...