मधेपुरा, अगस्त 7 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। निर्माणाधीन भवन की छत का रेलिंग टूट कर गिर जाने से एक बच्चे की मौत हो गई। घटना पीरनगर पंचायत के वार्ड 13 श्याम गांव में मंगलवार की बतायी गयी है। मृतक शुभाकर कुमार (14) ग्रामीण दयानंद मेहता का पुत्र बताया जाता है। बताया गया कि घटना के समय शुभाकर पड़ोसी के घर जा रहा था। रास्ते में एक निर्माणाधीन मकान की छत का रेलिंग टूट कर कर गिर गया। मलबे में दबकर बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया। हादसे के बाद आनन - फानन में उसे इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया। मधेपुरा ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी। बच्चे की मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजनों के करुण विलाप से माहौल गमगीन बन गया। हादसे के बाद से बच्चे की मां गीता देवी बेसुध है। मृत ...