मुजफ्फरपुर, अप्रैल 28 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि अहियापुर थाना क्षेत्र के शेखपुर में रविवार की दोपहर छत की रेलिंग गिरने से दो सगी बहनें गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों को परिजनों ने आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक बहन की मौत हो गई। वहीं, दूसरी बहन का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृत बच्ची अमित कुमार सिंह की पुत्री 13 वर्षीय दिव्या कुमारी थी। वहीं, घायल बच्ची 10 वर्षीय विद्या कुमारी है। मेडिकल ओपी पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। बच्चियों के पिता अमित कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि वह ऑटो चलाते हैं। उनकी दोनों बेटियां दोपहर में छत पर खेल रही थी। इसी दौरान छत की रेलिंग अचानक भरभराकर गिर गई। रेलिंग की ईंट के नीचे दोनों बच्चियां दब गईं। घरवालों को जानकारी मिली तो तत्काल दोनों को...