बस्ती, दिसम्बर 16 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। मुंडेरवा थानाक्षेत्र स्थित ओड़वारा में एक महिला का शव घर में छत की कुंडी से लटकता मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि मामला आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। ओड़वारा के चौकीदार ने थाने पर सूचना दी। उसने बताया कि ओड़वारा गांव में शनिप्रताप शर्मा की पत्नी सुमन (35) का शव छत की कुंडी से लटकता मिला है। सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि सुमन ने वर्ष 2008 में शनि प्रताप से प्रेम विवाह किया था। उनकी तीन संतान हैं। बेटी नंदिनी (14), बेटा आर्यन (10) और अयान (7) हैं। सुमन के पति और दो बच्च...