सहारनपुर, जुलाई 17 -- क्षेत्र में रूक रूककर हो रही बारिश के चलते अब लोगों के घर व उनकी छतों के मलबा गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है। ऐसा ही एक मामला मिर्जापुर पौल कस्बे में सामने आया है। जहां एक पुराने कमरे की छत का मलबा गिरने से एक ही परिवार के एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। जिन्हे बामुश्किल मलबे से निकाला गया। मिर्जापुर पौल कस्बा व थाना निवासी सलीम पुत्र जिन्दा हसन, उसकी पत्नी नुसरत व लडकी तरन्नुम रात्रि में मकान के बरामदे की छत के नीचे सोये हुए थे। इसी बीच रात्रि में उक्त मकान के बरामदे की छत का मलबा रूक रूककर पिछले कई दिनो से हो रही बारिश की नमी के चलते भर भराकर उनके ऊपर गिर पड़ा। जिससे उनकी चारपाई भी टूट गयी और वह तीनो मलबे के नीचे दब गए व चोटिल हो गये। उनकी चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग वहां पहुंचे और उन्हे मलबे से निकाला। गनीमत ...