बोकारो, जून 12 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। छत का पानी बहकर दूसरे की जमीन पर चले जाने के कारण मारपीट कर घायल कर देने का एक मामला प्रकाश में आया है। इस मामले पर भुक्तभोगी की पत्नी ने पेटरवार थाना मामला दर्ज कराया है। यह मामला प्रखंड के उलगड्डा पंचायत के चिपुदाग गांव की है। इस संबंध में चिपुदाग गांव निवासी भुखती देवी ने पेटरवार पुलिस को दिए आवेदन में कहा कि बीते 8 जून की रात्रि 8.30 बजे मेरे पति खेटा कमार अपने छत में ढलाई किया था और उसी में पानी पटाया । लेकिन वही पानी बहकर कजरू कमार के जमीन के तरफ चला गया। कहा मेरे पति उसी रात्रि करीब 9 बजे नहाने के लिए अपने कुआं में गया। इसी बीच कजरू कमार एवं लाखो देवी मिलकर गाली-गलौज करने लगे और जान मारने के नियत से मेरे पति खेटा कमार को कुल्हाडी और रड से छाती और पूरा शरीर में बुरी तरह से मार कर जख्मी कर दिया। ...